Memory :– यह दो प्रकार की होती है।
(1) Primary Memory
(2) Secondary Memory
(1) Primary Memory :
RAM :- Random Access Memory. ये अस्थाई (Virtual, Volatile) Memory है।
ROM :- Read only Memory. यह स्थाई (Non-Virtual, Non-Volatile) Memory है।
(2) Secondary Memory:
(1) Floppy disk – इस पर एल्युमिनियम की परत चढ़ी होती है। इस पर 77 Track व 26 Sector होते हैं। यह दो Size की होती है।
(i) 3.5 inch, 1.44 MB Storage.
(ii) 5.25 inch, 1.2 MB Storage आजकल प्रचलन में नहीं है।
(2) Magnetic Tape – इस Storage Device पर डाटा स्टोर करने के लिए Iron Oxide की परत चढ़ी होती है। ये 1/2 inch मोटी व 2400 Feet लम्बी होती है। इस पर 18 crore characters आ सकते हैं।
(3) Hard Disk – इसकी क्षमता GB में होती है। इस पर एल्युमिनियम की परत चढ़ी होती है।
(4) CD – Compact disk
Network :- जब दो या दो से अधिक Computer आपस में जुड़े हों व डाटा का आदान प्रदान करें।
(i) LAN – Local Area Network छोटा स्थान like एक Building, इसकी रेंज 30 Meter तक होती है।
(ii) MAN – Metro Area Network दो शहरों के मध्य जुड़े Network को कहते हैं।
(iii) WAN – Wide Area Network यह एक बड़े भौगोलिक एरिया को जोड़ता है। जैसे – इंटरनेट
Network Topology :

(i) Bus
(ii) Ring
(iii) Star
(iv) Tree
(v) Mesh
Internet – इसे Network of Networks भी कहा जाता है।
इसका सर्वप्रथम प्रयोग Department of Defence ने किया था। इसका पुराना नाम ARPANET या Advanced Research Project Agency – network था जो 1969 में बना था।
WWW – World Wide Web : – इसका आविष्कार Tim Berner Lee ने 1982 में किया था।
Web Site – A Collection of Web pages.
Homepage – First page of any website is called the home page.
Data Communication Channel :

(i) Twisted Pair Cable
(ii) Coaxial Cable
(iii) Fiber optics.
Routers : दो LAN अथवा दो WAN प्रकार के कनेक्शन को जोड़ता है।
Hub : LAN प्रकार के नेटवर्कों के बीच कार्य करता है तथा नेटवर्क को गति प्रदान करता है।
Bridge : दो LAN नेटवर्को के मध्य डेटा ट्रांसफर करता है।
Gateways : दो विभिन्न प्रकार के नेटवर्को को जोड़ने का कार्य करता है।
Repeaters : कमजोर सिंग्नल को Boost करना है।
Transmission Modes :
(i) Simplex : data Transfer only one direction जैसे टेलीविजन, रेडियो
(ii) Half Duplex : data Transfer both direction but at a Time, One direction. जैसे – वॉकी टॉकी

(iii) Full Duplex : data Transfer Both direction at a Time जैसे टेलीफोन
ये भी पढ़ें
- Competitive Examination Questions & Answers
- God Aarti (भगवान आरती संग्रह)
- motivational wish
- Recipe (रेसिपी)
- article-story-corona-updates