राजस्थान में लाकडाउन 8 जून तक। शादियों पर पाबंदियाँ 30 जून तक रहेंगी। शनिवार-रविवार के साथ अब सोमवार को भी संपूर्ण कर्फ्यू। राज्य में संक्रमण दर 15 फीसदी बनी हुई है और गांवों के हालात चिंताजनक हैं। राजस्थान में कोरोना से मौतें अभी भी आउट आफ कंट्रोल ही है।
त्रि-स्तरीय जन अनुशासन लाॅकडाउन के तहत परिवार, वार्ड, ग्राम, शहर एवं राज्य स्तर पर सामाजिक व्यवहार में कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुरूप बदलाव लाने की अपेक्षा की गई है प्रथम स्तर पर पारिवारिक जिम्मेदारी समझते हुए लोगों का कुछ समय के लिए बाहरी व्यक्तियों का घर में प्रवेश रोकना होगा |