Header and footer – किसी document के प्रत्येक page को ऊपर व नीचे लिखे Special text को कहते है।
Home page – The first page of website is called home page.
HTML (Hypertext Markup language) – एक प्रकार की language जो Web page बनाने में प्रयोग ली जाती है। |
Hyperlinks :- कोई शब्द या चित्र जिसका किसी दूसरी file या Page से link बना हो।
Cursor – Text editor software में blink करती हुई वह लाईन जो यह दर्शाती है कि कहाँ से text लिखा जाएगा।
Internet – Network of Networks.
ISP – Internet Service provider – ऐसी Company जो Internet की सेवा प्रदान करती हो।
eg – BSNL, VSNL, AOL (American online).
Junk Mail – Internet पर अपरिचित व्यक्तियों से प्राप्त Mail को Junk Mail या Spam कहते है।
Menu Bar – किसी Application Software की वह Bar/line जिस पर File, Edit, Tools आदि Menu स्थापित होते है।
Title Bar – किसी application Software की वह Bar/line जिस पर File का नाम लिखा हो की कौनसी file खुली है।
Toolbar – वह Bar/line जिस पर विभिन्न प्रकार के Tools जैसे Save करने के लिए Print करने आदि के लिए Tools स्थापित हो।
Taskbar – Desktop Screen पर स्थापित वह Bar जिस पर Start बटन व quick launch view स्थापित होता है
Motherboard – CPU का वह भाग जो छोटे- छोटे Circuit से मिलकर बना हो तथा इसे Computer का दिल कहा जाता है।
NIC – Network Interface Card – एक Network में दो Computer को आपस में जोड़ने में प्रयुक्त Card.
Recycle Bin – जब हम किसी File या Folder को Delete करते है तो वह Recycle Bin में आ जाती है इसे हम Computer का कचरा पात्र भी कह सकते है।
Search Engine – Internet पर किसी विषय से सम्बन्धित जानकारी खोजने हेतु इसका प्रयोग किया जाता है।
eg – yahoo, google etc.
Software – set of programs
Program – A Set of Instructions.
Web Site – A Collection of web pages.
Workbook – Excel में बनाई गई file को workbook कहा जाता है। Excel को Spreadsheet software भी कहा जाता है |
Worksheet – किसी Workbook का एक page.
IRC – Internet Relay Chat
Memory Size
8 bits : 1 byte
1024 bytes : 1 K.B.
1024 K.B. : 1 M.B.
1024 M.B. : 1G.B.
1024GB. : 1 T.B.
Function Keys in MS – Word
F1 – Help
F5-Find
F8 – Select
F10 – Menu Select
F7 – Spelling & Grammar Checking
Domain Name – Domain Name किसी भी Website के विषय के बारे में बताता है।
.com – Commercial Subject को बताता है।
.edu – education
.gov – government
.in – India Related site
OS Model
(1) Physical Layer
(2) Data Link Layer
(3) Network Layer
(4) Transport Layer
(5) Session Layer
(6) Presentation Layer
(7) Application Layer
Pixel – Monitor की सबसे छोटी इकाई होती है।
Virus –
(1) Trojan Horse
(2) Time & Logic Bomb
(3) Worm
Use Net – यह इंटरनेट की Bulletin Board Service (B.B.S) सर्विस है, यह कई न्यूज ग्रुप का कलेक्शन है, इसके द्वारा हम किसी विषय पर संबंधित विशेषज्ञों से चर्चा कर सकते हैं।
Firewall : Firewall इन्टरनेट के माध्यम से होने वाले वायरस अटैक, हैकर्स से हमारे सिस्टम की रक्षा करता है।
Internet Connection :
(1) Dial Up connection
(2) Leased Line Connection
(3) ISDN
(4) Broadband
Protocols : प्रोटोकॉल नियमों का एक समूह होता है, जिसे कम्युनिकेशन में रखे गये कम्प्यूटर Follow करते हैं।
Web Browser : वेब ब्राउजर वे सॉफ्टवेयर हैं जो कि वेब पेजेज को Open करते है
जैसे – Internet Explorer, Netscape Navigator, Opera, Mozilla Firefox पहले वेब ब्राउजर का नाम MOSAIC था।
ये भी पढ़ें
- Article/Story/Corona/Updates
- Competitive Examination Questions & Answers
- God Aarti (भगवान आरती संग्रह)
- Motivational Wish
- Recipe (रेसिपी)