फिटनेस को करेंसी में बदलें | फिटनेस बैंड्स Fitness Bands | Boltt Coin App

Spread the love

फिटनेस को करेंसी में बदलें (convert fitness to currency)

फिटनेस बैंड्स इन दिनों काफी मशहूर है। ज्यादातर लोग स्टेप्स की संख्या पता करने या कैलोरी बर्न के बारे में पता करने के लिए इसे काम में लेते हैं। लेकिन यदि आपको इन दैनिक लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए एक्स्ट्रा इन्सेंटिव्स की जरूरत पड़ती है तो आप रोजाना के स्टेप्स की संख्या के आधार पर कमाई कर सकते हैं। इसके लिए आप Boltt Coin एप काम में ले सकते हैं

यह आईओएस और एंड्रॉइड डिवाइसेज पर फ्री में काम करता है। यह आपके द्वारा चले गए कदमों की संख्या ट्रैक करता है और उन्हें वर्चुअल करेंसी में बदल देता है। हर 10 हजार कदम आपको 0.5 Boltt Coin देते हैं। इनकी मदद से आप एप के अंदर मौजूद दुकान से सामान खरीद सकते हैं। इसमें आपको कई ई-कॉमर्स वेंडर्स से विकल्प मिलते हैं।

इसका मुख्य इंटरफेस आपके कदम और कमाई दिखाता है। इसमें हैंडी वॉलेट सेक्शन भी है, जो आपको कॉइन्स को ट्रैक करने की सुविधा देता है। हेल्थ के साथ वेल्थ पर फोकस करने के लिए इस एप को काम में ले सकते हैं।

  • इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए व अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें |
  • इस लिंक के द्वारा आप डायरेक्ट इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं व उपयोग में ले सकते हैं

https://play.google.com/store/apps/details?id=io.boltt.coin.app&hl=en_IN&gl=US

Boltt Coin

Boltt Play (convert fitness to currency) – Videos, Music, Social, Games, Rewards, listen to music, You walk, play games, share and watch videos everyday

यह भी पढ़ें

Competitive Examination Questions & Answers

Motivational Wish

God Aarti (भगवान आरती संग्रह)

Recipe (रेसिपी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *