चना मसाला और मैदा पूरी
चने की दाल के लिए: एक कप चने की दाल, एक छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर, आधा छोटा चम्मच हल्दी पाउडर, एक छोटा चम्मच साबुत जीरा, चौथाई छोटा चम्मच हींग पाउडर, 1 तेजपत्ता, 2 सूखी मिर्च, दो टमाटर बारीक कटे हुए, आधा छोटा चम्मच लहसुन, आधा छोटा चम्मच चना मसाला और अदरक का पेस्ट स्वादानुसार तेल और नमक
विधि: चने की दाल में हल्दी और नमक डालकर उबाल लें, कढ़ाई में तेल गरम कर ले, हींग, सूखी मिर्च, तेज पत्ता डालकर भुने | उसमें प्याज सुनहरा होने तक भूनें| लहसुन- अदरक का पेस्ट भुने | लाल मिर्च और धनिया पाउडर मिलाएं | टमाटर डालकर कर तेल छोड़ने तक भूने| चना मसाला डालें | इसमें उबले चने की दाल डालें| मध्यम आंच पर इसे रहने दे और आंच से उतारकर हरा धनिया डालकर परोसें|
मैदा की पूरी बनाने की तैयारी : 2 कप मैदा, नमक और तलने के लिए|
विधि : मैदा में नमक और मोयन डालकर कड़ा गूंध लें| छोटी-छोटी लोइयां डाल कर बेले और तेल गरम करके इसमें पूरियां तल लें|
1 Comment
बादाम नानखटाई(badam-nankhatai-recipe) - https://indiahelpnews.com/
(April 24, 2021 - 9:55 am)[…] चना मसाला और मैदा पूरी (chana-masala receipe medha puri receipe) […]