अचारी ढोकला
सामग्री
चना दाल-1 कप, चावल-2 बड़े चम्मच, धुली उड़द दाल-3 बड़े चम्मच, खट्टा दही-1 कप, अदरक, हरी मिर्च पेस्ट-3 बड़े चम्मच, सायट्रिक एसिड-1 छोटा चम्मच, नमक- 2 छोटे चम्मच, हींग व हल्दी-चुटकी भर, बटर-3 बड़े चम्मच, अचार मसाला रेडीमेड-3 बड़े चम्मच, नारियल तेल-(ढोकला के ऊपर लगाने के लिए) व ईनो फ्रूट सॉल्ट-2-2 छोटे चम्मच।
विधि
चना दाल, चावल, उड़द दाल को धोकर रातभर के लिए भिगो दें। सुबह हरी मिर्च, अदरक पेस्ट, सायट्रिक एसिड और दही डालकर पीस लें और 6 घंटे खमीर उठने के लिए रख दें। स्टीमर तैयार करें पानी डालकर ढोकला मोल्ड ग्रीस करें। दाल में हल्दी, हींग, नमक, तेल व ईनो डालकर ढोकले का मिश्रण पकने रखें। कुछ देर बाद ढोकले में चाकू डालकर देख लें। यदि ढोकला चाकू में चिपके तो कुछ देर और पका लें। सर्व करने से पहले ढोकले पर अचार मसाला व नारियल तेल डालें। हरी चटनी या टमाटर सॉस के साथ सर्व करें।
ये भी पढ़ें
- नानखटाई
- मूंगदाल चीला(moong dal cheela)
- पालक कढ़ी रेसिपी – भारतीय पालक कढ़ी (Palak Kadhi Recipe)
- मटर कचौरी (Pea Kachori, Matar Kachori)
- मूली भुर्जी (Mooli Bhurji Radish Bhurjee)
- मटर पनीर बॉल्स (Matter Paneer Balls)
- बनाना चॉकलेट आइसक्रीम (Banana Chocolate Ice Cream)
- सांभर मसाला – (Sambar Masala Powder)
- बिना तेल और मक्खन के दाल तड़के (Dal Tadke Without Oil And Butter)
- चना मसाला और मैदा पूरी (chana-masala receipe medha puri receipe)
ये भी पढ़ें
- जय दुर्गा माँ आरती
- आरती श्री सांई बाबा की
- आरती श्री श्याम जी की
- आरती श्री शिव जी की
- श्री हनुमान जी की आरती
ये भी पढ़ें